Breaking News

UP BASIC SHIKSHA PARISHAD NEWS : परिषदीय स्कूलों की टाइमिंग दोपहर 12.30 बजे तक करने की मांग , MLC आशुतोष सिन्हा ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को बताई ये वजह

सांकेतिक तस्वीर
  • सदस्य विधान परिषद ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से आग्रह किया है कि प्रचंड गर्मी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक ही किया जाये ।  

लखनऊ , 20 अप्रैल,campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन करने की मांग होने  लगी है।  स्नातक खंड वाराणसी से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को इस बाबत पत्र लिखा है।  पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में दोपहर 2:00 बजे तक बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।  बच्चे कड़ी धूप और गर्म हवा के थपेड़े सहते हुए घर पहुंचते हैं,  जिससे उनका स्वास्थ्य प्रतिदिन प्रभावित होता जा रहा है।  इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर से छुट्टी का समय घटाया भी था,  परंतु बेसिक शिक्षा निदेशक ने  इसे अनुचित बताते हुए पुनः 2:00 बजे छुट्टी करने की निर्देश दिए हैं।

school timing : विधान परिषद सदस्य ने पत्र में आगे कहा है उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों ,  शासकीय माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकल में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक 10:30 से 7:30 बजे से 12:30 बजे तक पढ़ाई का समय निर्धारित है,  इसके विपरीत बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने के निर्देश हैं । छोटे बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उनके विभागों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के  विद्यालयों में भी  दोपहर 12:30 बजे तक छुट्टी करने की मांग निरंतर की जा रही है।

school News Today : सदस्य विधान परिषद ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से आग्रह किया है कि प्रचंड गर्मी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक कराए जाने के  लिए निर्देशित किया जाए और अनुपालन आख्या से  अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराया जाये ।

MLC आशुतोष सिन्हा का देखें पत्र 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech