- यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश…लोड बढ़ने से वेबसाइट हुई क्रैश
- रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए गए थे ।
लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल 2024 campussamachar.com, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) UP Board ने आज 20 अप्रैल 2024 को दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये । पिछली साल 25 अप्रैल2023 को घोषित किये गए थे।
आज परिणाम घोषित होते ही upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने रिजल्ट देखें लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिक लोड बढ़ाने से बहुत दिक्कतें आई। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि वर्ष 2024 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 89.55% और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं । upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया गया था ।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया जबकि इंटर बोर्ड परीक्षा में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 500 में 489 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश टॉप किया । सीतापुर के ही दोनों विद्यार्थियों में क्रमशः दसवीं व इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। जिले के विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी और 2024 की परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले 5 दिन पहले ही घोषित कर दिया गया है , जबकि वर्ष 2023 में 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर किए गए थे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया है. वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया. इनमें 29,47,311 हाई स्कूल के छात्र और 25,77,997 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं । हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ और 31 मार्च 2024 को रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ था।
IAS बनेगे शुभम वर्मा
UP Board High School 2024 Result : 97.80 अंक हासिल कर इंटर टॉप करने वाले सीतापुर के शुभम वर्मा ने मीडिया से कहा कि मेरे माता-पिता किसान है मेरी शिक्षा के लिए उन्होंने बहुत कठिनाइयों का सामना किया और इस कारण इस मुकाम तक पहुंचा है । मैं IAS अधिकारी बनना चाह रहा हूं । यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा में टॉप 10 में 159 स्टूडेंट और 12वीं के टॉप टेन में 400 विद्यार्थी रहे हैं । हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 89.5 प्रतिशत रहा और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82.60 प्रतिशत रहा।
10वीं के टॉपर्स
प्राची निगम (Prachi Nigam) (591 अंक)
दीपिका सोनकर (Deepika Sonkar) (590)
नविका सिंह (Navika Singh), स्वाति सिंह (Swati Singh), दीपांशी सिंह सेंगर (Dipanshi Singh Sengar ) (588 अंक)
12वीं के टॉपर्स
शुभम वर्मा (SHUBHAM VERMA)
विष्णु चौधरी (VISHU CHAUDHARY)
काजल सिंह (KAJAL SINGH)
राज वर्मा (RAJ VERMA)
कशिश मौर्या (KASHISH MAURYA)
महत्वपूर्ण हाइलाइट्स
इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा
पंजीकृत छात्र की संख्या: 55,25,308
परीक्षा तिथि : 22 फरवरी से 9 मार्च
कक्षा 10वीं की छात्रों की संख्या: 29,47,311
कक्षा 12वीं की छात्रों की संख्या: 25,77,997
परीक्षा में अनुपस्थित छात्र (दोनों कक्षाएं): 3,24,008