Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 16 अप्रैल | या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम ….का क्या होता है अर्थ

  •  आज की तिथि

चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, अष्टमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/08/03 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः॥

मनुष्य की उत्पत्ति/सृजन का मूल/आधार, नारी/देवी ही है ।
भारतीय संस्कृति में किसी के लिए निस्वार्थ कुछ करने वाले को देवी/देवता की संज्ञा दी जाती है ।
फिर नारी/देवी तो सृजन की प्रणेता/सूत्रधार है ।
अपने पुरुषार्थ पर इतराने वाले/नारी को निम्न समझने वाले भूल जाते हैं कि उन्होंने शक्ति एक नारी/देवी से ही पाई है
नवरात्र में नारी/देवी के विभिन्न आकर्षक रूपों की पूजा/उपासना के पीछे उद्देश्य, नारियों/स्त्रियों के प्रति मन मे श्रद्धा/दृष्टि को कुत्सित न होने देना भी है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, अष्टमी, मंगलवार की पावन बेला में, नारी/देवी के प्रति यथोचित सम्मान के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech