- आज की तिथि
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, अष्टमी, मंगलवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/08/03 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः॥
✍ मनुष्य की उत्पत्ति/सृजन का मूल/आधार, नारी/देवी ही है ।
✍ भारतीय संस्कृति में किसी के लिए निस्वार्थ कुछ करने वाले को देवी/देवता की संज्ञा दी जाती है ।
✍ फिर नारी/देवी तो सृजन की प्रणेता/सूत्रधार है ।
✍ अपने पुरुषार्थ पर इतराने वाले/नारी को निम्न समझने वाले भूल जाते हैं कि उन्होंने शक्ति एक नारी/देवी से ही पाई है ।
✍ नवरात्र में नारी/देवी के विभिन्न आकर्षक रूपों की पूजा/उपासना के पीछे उद्देश्य, नारियों/स्त्रियों के प्रति मन मे श्रद्धा/दृष्टि को कुत्सित न होने देना भी है ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, अष्टमी, मंगलवार की पावन बेला में, नारी/देवी के प्रति यथोचित सम्मान के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।