बिलासपुर , 16अप्रैल campussamachar.com, । शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 16 अप्रैल 2024 को अष्टमी का दिन मां दुर्गा की वार पर शानदार कन्या पूजन व भोज का आयोजन रखा गया। जिसमें मां दुर्गा की झांकी बनाई गई थी । सर्वप्रथम माता रानी की पूजा अर्चना प्रधान पाठक शांति तिर्की सुरेश कुमार दुबे, ओमप्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल ने की ।
दुर्गा स्वरूप 24 छात्राओं को सुन्दर आसान पर बैठाकर पैर धोकर पूजा अर्चना कर तिलक लगाया गया सभी को सुहागन सामग्री रिबन बिंदी कंघी रूमाल , चुनरी आदि भेट किया गया। स्व-सहायता समूह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से प्रसाद केला अंगूर खीर पुड़ी वितरण किया गया। इस आयोजन पर सभी बच्चे बहुत खुश दिखे।
इस महापर्व पर सभी विद्यार्थियों को शाला परिवार की ओर से नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रधान पाठक शांति तिर्की ने कहा कि हर नारी में मां दुर्गा की वास है। हम नारियों को मां भी बनना और कभी कभी काली, दुर्गा भी बनना पड़ जाता है। इसलिए हमें निडर निर्भय होकर आगे बढ़ना चाहिए नारी शक्ति हर युग में अपनी ताकत दिखाया है। और आज भी हर क्षेत्र में किसी से कम नहीं। मां दुर्गा हमारे साथ है उनका आशीर्वाद सदा कल्याणकारी है।