बिलासपुर , 16 अप्रैल campussamachar.com, । नवरात्रि के पावन पर्व पर शा प्रा शाला सेमरताल में कन्या भोज का आयोजन किया गया। सभी बालिकाओं को नव दुर्गा स्वरूप मानकर बालिकाओं की पुजा अर्चना कर खीर पुड़ी फल का वितरण किया गया। आज सप्तमी के शुअवसर पर शा प्रा शाला सेमरताल में कन्या भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को रिबन,बिंदी,कंघी,रूमाल, वितरण किया गया।
पंडित बालमुकुंद शर्मा जी ने मंत्रोच्चारण एवं दुर्गा पाठकर सबके सुख शांति, समृद्धि कामना करते हुए सबको आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, प्रधान पाठक भुनेश्वर पटेल, निलिमा निकोसे,शुभा पान्डेय, गौरहा मेडम , राधा टडंन, स्व-सहायता समूह के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।