लखनऊ , 15 अप्रैल campussamachar.com । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्रा ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि दिनांक 23 अगस्त 2016 को चिकित्सा शिक्षा, उ0प्र0 शासन द्वारा के0जी0एम0यू0 ( King George’s Medical University ) में कार्यरत शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक अधिकारी/कर्मचारियों को SGPGI lucknow के समान समस्त भत्ते प्रदान करने का शासनादेश जारी कर दिया था। उक्त के क्रम में के0जी0एम0यू0 प्रशासन ( King George’s Medical University ) द्वारा वेतन एवं भत्ते प्रदान किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि SGPGI lucknow द्वारा महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर एच0आर0ए0, चाइल्ड एजुकेशन एलाउन्स एवं ट्रांसपोर्ट एलाउन्स को क्रमशः बढ़ाते हुये मार्च पेड अप्रैल माह के वेतन में सबको प्रदान कर दिया गया।
King George’s Medical University News : पत्र में कहा गया है कि अत्यन्त खेद का विषय है कि के0जी0एम0यू0 प्रशासन ( KGMU Lucknow ) द्वारा उक्त शासनादेश के क्रम में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को भत्तो में बढ़ोतरी कर प्रदान नहीं किया गया। जिसमें कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है। मिश्रा ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से माँग की है कि भत्तो की समानता के प्रकरण पर विचार करते हुये SGPGI lucknow की भांति के0जी0एम0यू0 ( KGMU Lucknow ) में कार्यरत कर्मियों को समस्त भत्ता प्रदान करने हेतु निर्देशित करे, जिससे सद्भाव का वातावरण बना रहे और इस महंगाई में कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण ठीक तरह से कर सके और अपने कार्य एवं दायित्व को पूर्ण मनोयोग से करे ।