Breaking News

loksabha election 2024 : ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने बीजेपी के संकल्प पत्र में पेंशन मुद्दा शामिल न होने पर व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बात


लखनऊ,15 अप्रैल, campussamachar.com, । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए पिछले कई दिनों से भाजपा के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कई सदस्यों से मिला था । सभी ने इस मुद्दे को शामिल करने का आश्वासन दिया था। परंतु भाजपा के संकल्प पत्र में न्यूनतम पेंशन का कोई उल्लेख न किए जाने से पेन्सनर्स  निराश हुए हैं ,जो कि पिछले 7 वर्षों से पेंशन बढ़ोतरी के लिए आंदोलन कर रहे थे।समिति के प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी और प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने कहा कि पेंशनर अब आगामी लोकसभा चुनाव (  loksabha election 2024 ) में अपनी रणनीति बनाकर इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।हर पार्टी की सभा में पेंशनर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा और राजीव भटनागर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे से मिलकर बार बार आश्वासन देने के बावजूद पेंशन का मुद्दा संकल्प पत्र में शामिल न किए जाने पर खेद जताया.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech