Breaking News

Mungeli News : शासकीय प्राथमिक शाला कान्हरकापा में पदोन्नत हुए शिक्षक राजकुमार कैवर्त व कक्षा 5 वी के बच्चों का विदाई समारोह सह न्योता भोजन का हुआ आयोजन

  •  पदोन्नत हुए शिक्षक  राजकुमार कैवर्त का उपहार भेंटकर विदाई सम्मान किया गया । साथ में कक्षा 5 वी के बच्चों को भी उनके उज्ज्जवल भविष्य का कामना करते हुए स्मृति चिह्न देकर विदाई किया गया।

मुंगेली , 15 अप्रैल ,  campussamachar.com, मुंगेली जिला के विकास खण्ड पथरिया संकुल सकेत के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कान्हरकापा में आज पदोन्नत हुए शिक्षक   राजकुमार कैवर्त सर व कक्षा 5 वी के बच्चों का विदाई समारोह सह न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पदोन्नत हुए शिक्षक   राजकुमार कैवर्त का उपहार भेंटकर विदाई सम्मान किया गया साथ में कक्षा 5 वी के बच्चों को भी उनके उज्ज्जवल भविष्य का कामना करते हुए स्मृति चिह्न देकर विदाई किया गया।

 विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 
तत्पश्चात अतिथि, गांव के नागरिक, शिक्षक, व विद्यार्थियों ने न्योता भोजन किये, आज के इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्री एम. आर. नेताम, श्रीमती हेमलता मांडले, देव प्रधान, रेखा नोरगे, रामेश्वरी राजपूत, अजय कश्यप, अमरीका निषाद, चंपा यादव और नागरिक गण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech