Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 15 अप्रैल | मैं जानू हरि दूर है, हरि हृदय भरपूर । मानुस ढूंढे बाहिरा, नियरै होकर दूर ….का क्या है अर्थ

आज की तिथि

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०७/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, सप्तमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/07/02 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣7️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻

  • मैं जानू हरि दूर है, हरि हृदय भरपूर ।
    मानुस ढूंढे बाहिरा, नियरै होकर दूर ।।

“ईश्वर कहाँ है” के सवाल पर लोग ऊपर आसमान की ओर इशारा करने लगते हैं ।
लोग ईश्वर को बहुत दूर मानते हैं और मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे, तीर्थों में तलाश करते रहते हैं ।
पर ज्ञानी बताते हैं कि परमात्मा तो प्रत्येक चर- अचर प्राणी के हृदय में पूर्णतः विराजमान है ।
अपने अंदर ईश्वर का अहसास/ज्ञान होते ही जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन आ जाता है ।
चिंतन, चरित्र, स्वभाव, सोच, व्यवहार, व्यापार, नौकरी सभी मे परिवर्तन परिलक्षित होने लगता है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०७/ ०२ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, सप्तमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर को सर्वव्यापी मानने के संकल्प को दोहराते हुए, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech