लखनऊ , 14 अप्रैल, campussamachar.com, । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad-ABVP Lucknow ) और एस एस जे डी इण्टर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj) के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती ( DrAmbedkar Jayanti 2024) पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
abvpNews : इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वरुण छाछर डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण फिर विद्यार्थियों को बाबा साहब के समाज में योगदान पर व्याख्यान दिया। उसके बाद विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी मिश्र ने मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वरुण छाछर का आभार व्यक्त किया।
Dr Ambedkar Jayanti 2024: इस अवसर पर Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad के जिला संयोजक भूपेन्द्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र, अनूप बाजपाई , आयुष पाण्डेय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।