- मालवीय मिशन अवध क्षेत्र अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशा क्रय-विक्रय , उपभोग व उत्पाद पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
लखनऊ 14 अप्रैलcampussamachar.com, , नारायण सेवा संस्थान (बरेठी) के तत्वावधान में आज भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर व संस्थान सभागार में नवरात्र पर्व पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। परिसर में उपस्थित आस्थावान जन व श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान की स्तुति कर देवी भक्ति गीत प्रस्तुत किया और समाज व देश के स्वस्थ एवं नव जागरण के लिए सामूहिक भजन कीर्तन आराधना कर सर्व समाज के मंगल की कामना किया।
lucknow News : नारायण सेवा संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभु नारायण ने कहा कि समस्त सनातन धर्मावलंबी परिवार , समाज एवं राष्ट्र के अखण्ड पूर्णता एवं स्वास्थ्य सवंर्धन के निमित्त नवरात्रि पर्व पर लगातार भजन कीर्तन , देवी स्तुति व अन्य धार्मिक अनुष्ठान का सामूहिक आयोजन करते हैं , उसी क्रम में आज नारायण सेवा संस्थान से जुड़े आस्थावान व स्थानीय श्रद्धालु जनों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में एकत्रित होकर पूजन अर्चन कर भजन संध्या व रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया।
आयोजित कार्यक्रम व्यवस्थापक के०डी सिंह एडवोकेट व कुमार सम्भव एडवोकेट ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्रीय शोषित दलित व वंचित समाज के महिला पुरुषों के स्वावलंबन हेतु तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। मंदिर व्यवस्था प्रभारी मुकुल अवस्थी ने बताया कि स्थानीय जन सहयोग से विशेषकर महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बहुमुखी कार्यक्रम का आयोजन निरंतर चलाया जा रहा है ।
मालवीय मिशन अवध क्षेत्र अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि , क्षेत्र मे बढ़ रहे नशा क्रय-विक्रय , उपभोग व उत्पाद पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही विष मुक्त खेती हेतु स्थानीय किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग की ओर से बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सम्पर्ककर्ता प्रमुख बृजेश कुमार ने किया। आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियर देवकी नंदन महाराज व समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने अपने सहयोगियों स्वयं कुमार , लोकेश व छवि के साथ सुंदरकांड का सस्वर पाठ भी किया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी अभिषेक गुप्ता , रामकृपाल गुप्ता , धर्म उपदेशक देवी प्रियंका शास्त्री , मुख्य शिक्षिका गुड़िया , समाजसेवी अमर सिंह , राखी राजकुमारी , समाजसेवी रवि श्रीवास्तव , अरविंद कुमार श्रीवास्तव , सरिता , राहुल समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर लोक कल्याण की कामना के साथ सामूहिक देवी आरती कर हवन भी किया गया।