- बच्चों को मांक ड्रिल करके समझाया भी गया।
बिलासपुर , 14 अप्रैल campussamachar.com। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा का कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत दिनांक 13 अप्रैल 2024 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों में अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में गर्म हवा एवं लू से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक एवं सुरक्षा हेतु बचाव के उपाय बताए गए।
संस्था प्रमुख निशा अवस्थी बताया अभी गर्मी का मौसम होने के कारण तेजी से तापमान बढ़ रहा है थोड़े ही दिनों बाद लू चलने लगेगी।संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने लू लगने के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय बतायी । लू लगने पर उल्टी दस्त दोनों एक साथ होने लगते हैं अत्यधिक प्यास ,तेज बुखार, बेहोश हो जाना आदि है इससे बचाव के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में एक गिलास में पानी में थोड़ा सा नमक और शक्कर मिलाकर तुरंत पिलाना चाहिए ओ आर एस का घोल बनाकर पिलाना चाहिए। गीले कपड़ों से शरीर को पोछना चाहिए, इससे बचने के लिए तेज धूप में ना निकले गमछा छाता टोपी का उपयोग हल्का सूती कपड़ों का उपयोग ग्लूकोज मिला पानी का उपयोग करना चाहिए, गंभीर स्थिति में अपने से बड़ों को बोलकर नजदीक के हॉस्पिटल जाना चाहिए। बच्चों को मांक ड्रिल करके समझाया गया।