Breaking News

KVS Admission – Kendriya Vidyalaya Sangathan : केंद्रीय विद्यालयों के बालवाटिका (नर्सरी) से कक्षा 1 में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल

  • बालवाटिका (नर्सरी, केजी 1,2) के लिए केंद्रीय विद्यालय में आवेदन जमा करना होगा
  • कक्षा 1 के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12  अप्रैल 2024campussamachar.com, देश भर में भारत सरकार के अधीन इंग्लिश मीडियम में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका 1, 2, 3 (सामान्य भाषा में नर्सरी, केजी 1, केजी 2) और कक्षा 1 के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।

बालवाटिका 1, 2, 3 (सामान्य भाषा में नर्सरी, केजी 1, केजी 2) अंतर्गत बालवाटिका 1 क़े लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, बालवाटिका 2 क़े लिए उम्र 4 से 5 साल, बालवाटिका 3 क़े लिए उम्र 5 से 6 साल होना चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 1 क़े लिए बच्चे की उम्र 6 से 8 साल होने चाहिए।
इन सभी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र की गिनती 31 मार्च 2024 की स्थिति में होगा। बालवाटिका क़े लिए आवेदन सीधे केंद्रीय विद्यालय में जमा होगा और क्लास 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा, जिसका लिंक https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/instruction.html है। इस लिंक क़े नीचे में कॉलम में शर्त को टिक करेंगे तब फॉर्म खुलता है और आगे का एडमिशन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech