- कल13 अप्रेल 2024 की सुबह 10 बजे बिलासपुर आगमन हो रहा हैं।
बिलासपुर , 12 अप्रैल campussamachar.com, । पंजाब नैशनल बैंक (PNB )के 130वें स्थापना दिवस व वैशाखी के पावन अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक सुनील अग्रवाल व महाप्रबंधक वी श्रीनिवास का 13 अप्रेल 2024 की सुबह 10 बजे नगर आगमन हो रहा हैं।
Bilaspur Bank News : वे मैग्नेटो मॉल के सामने स्थित होटल बंशीवाला में बैंक के संस्थापक लाला लाजपतराय जी को दीप प्रज्ववल कर नमन करते हुए, प्रथम स्वदेशी बैंक की विकास यात्रा की जानकारी देते हुए एक विदाई समारोह में शामिल होंगे।