- आज तिथि
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – तृतीया ( 03 री )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०३/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, तृतीया, गुरुवार “मत्स्य तृतीया, गणगौर तीज” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/03/05 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – तृतीया ( 03 री )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣3️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
मन अवध,मन लंक गढ़,मन रावण मन राम ।
मन के अंदर, नित चले, देवासुर संग्राम ।।
✍️ मन के हारे हार है, मन के जीते जीत किसी भी कार्य के सफल/असफल होने के लिए हमारा मन ही जिम्मेदार है ।
✍️ हम सबके अंदर (मन रूप में) देवशक्तियाँ/आसुरीशक्तियाँ प्रत्येक समय मौजूद रहती हैं ।
✍️ मन मे विद्यमान आसुरी शक्तियाँ, देवशक्तियों के कमजोर/शिथिल/निष्क्रिय होने पर, हमारी दसों इन्द्रियों पर आक्रमण करती रहती हैं/बुराई के लिए उकसाती रहती हैं ।
✍️ किसी भी युद्ध को लड़कर ही जीता जा सकता है ।
✍️ इसीलिए हम सबके मन के अंदर एक अदद देव-असुर (सही-गलत, पुण्य-पाप) संग्राम/संघर्ष हमेशा चलते रहना चाहिए ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०३/ ०५ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, तृतीया, गुरुवार “मत्स्य तृतीया, गणगौर तीज” एवम नवरात्रि तृतीय दिवस की पावन मंगल बेला में, मन के अंदर सतत/हमेशा देव-असुर संग्राम से स्वयं को संकल्पित एवम आपको भी प्रेरित करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल