मिशन की दिल्ली-एनसीआर इकाई द्वारा संचालित ‘महामना डिज़िटल लर्निंग सेण्टर एवं कौशल विकास केन्द्र’ के छात्रों के मध्य खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
नई दिल्ली , 11 अप्रैल campussamachar.com, । महामना मालवीय मिशन ( Mahamana Malaviya Mission) का 46वाँ स्थापना दिवस समारोह गत दिवस 09 अप्रैल 2024 को ‘मालवीय स्मृति भवन’, दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग की प्रोफ़ेसर तथा प्रख्यात कथाकार डॉ. अल्पना मिश्र, फॉर्मेसी कौन्सिल ऑफ़ इण्डिया के चेयरमैन डॉ. मोण्टूकुमार एम. पटेल तथा मिशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर एवं महामन्त्री डॉ. वेदप्रकाश सिंह , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर समारोह की अध्यक्षता मिशन ( Mahamana Malaviya Mission) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह ने की। इस समारोह का आयोजन महामना मालवीय मिशन की दिल्ली-एनसीआर तथा इन्द्रप्रस्थ शाखाओं के पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया । कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 46 वर्ष पुराना मालवीय मिशन ( Mahamana Malaviya Mission) अब एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है। आवश्यकता है कि इस विराट् वृक्ष की शाखाएँ और बढ़ायी जायें जिससे मालवीय मिशन का पचासवाँ वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जा सके।
Mahamana Malaviya Mission News : राष्ट्रीय महामन्त्री डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने कहा कि महामना मालवीय मिशन ( Mahamana Malaviya Mission ) का उद्देश्य मालवीयजी की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखना है। इस कड़ी में आदरणीय प्रधानमन्त्री द्वारा महामना वाङ्मय का सफल लोकार्पण, महामना की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक स्थायी कदम है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अल्पना मिश्र ने अपने सारस्वत उद्बोधन में महामना से जुड़े अनेक प्रेरणादायी प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें महामना के त्याग, समर्पण व लगन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए मूल्यों एवं चरित्र के विकास के लिए पूरा जीवन बिता दिया। अपने सम्बोधन में डॉ. अल्पना ने मिशन ( Mahamana Malaviya Mission ) द्वारा संचालित सेवा-प्रकल्पों की भूरि-भूरि सराहना की।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा मिशन ( Mahamana Malaviya Mission ) की दिल्ली-एनसीआर इकाई द्वारा संचालित ‘महामना डिज़िटल लर्निंग सेण्टर एवं कौशल विकास केन्द्र’ के छात्रों के मध्य खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर रायपुर से पधारी श्रीमती स्वर्णलता सराफ़ , राजीव शुक्ल , राष्ट्रीय सचिव प्रकाश गौतम ,इंद्रप्रस्थ शाखा के अध्यक्ष डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी , महासचिव शरद श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सचिव अनिमेष सक्सेना एवं मिशन की दिल्ली-एनसीआर इकाई की महामन्त्री श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा किया गया । सभी पधारे अतिथियों एवं आमंत्रित सदस्यों का धन्यवाद-ज्ञापन मिशन की इन्द्रप्रस्थ-इकाई के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभूषण त्रिपाठी द्वारा किया गया। अन्त में कुलगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।