- केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना उपरांत कोर्ट की पहली बैठक आयोजित
बिलासपुर, 10 अप्रैल campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur, ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) के सक्षम नेतृत्व, दूरदर्शी, सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप राज्य विश्वविद्यालय से केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन के पंद्रह वर्ष के उपरांत केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur) के सर्वोच्च संवैधानिक अंग कोर्ट की बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है जब कोर्ट की पहली बैठक हो रही है और हम सभी इसके सहभागी एवं साक्षी हैं।
Guru Ghasidas University Bilaspur News : 09 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) की अध्यक्षता में आयोजित कोर्ट की बैठक में कार्य परिषद, वित्त समिति एवं वार्षिक प्रतिवेदन सहित 5 कार्य बिंदुओं का अनुमोदन किया गया। प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur) के सभी अंग सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं जिससे विश्वविद्यालय की प्रगति हो रही है।
बैठक विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur) में नये विभागों एवं केन्द्रों को खोलने के साथ ही कई नीतियों एवं दिशा निर्देशों का अनुमोदन किया गया। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत सरकार एवं निजी संगठनों से अनुदान हेतु विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही बायो रिसोर्स डेवेल्पमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित सुझावों को अनुमोदित किया गया।
बाह्य सदस्य के रूप में हुए शामिल
प्रो. भीमराय मैत्री, निदेशक आईआईएम नागपुर, प्रो. आर. एन. खरवार, वनस्पति विभाग, बीएचयू, प्रो. पी.सी. पातंजलि, पूर्व कुलपति वीबीएस नई दिल्ली, प्रो. साकेत कुशवाहा, कुलपति राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरूणाचल प्रदेश, प्रो. प्रतिभा गोयल एसबीएस पीएयू लुधियाना, श्री राज कुमार पटेल, पूर्व छात्र बीएससी वानिकी, श्री वेदांश मिश्रा पूर्व छात्र एवं राजन तिवारी पूर्व छात्र बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान। बैठक में सदस्य सचिव के रूप में विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur ) के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, कार्य परिषद के सदस्य, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण एवं नामाति सदस्य उपस्थित रहे। कोर्ट की बैठक में 37 सदस्य शामिल हुए जिनमें 32 सदस्य भौतिक रूप से तथा 5 सदस्य आभासी माध्यम से शामिल हुए।