लखनऊ , 10 अप्रैल, campussamachar.com, । हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल पीलीभीत के दौरे पर थे । संयुक्त बार एसोसिएशन जनपद पीलीभीत, सेंट्रल बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन पीलीभीत एवं पूरनपुर तहसील बार एसोसिएशन में बार द्वारा आयोजित अधिवक्ताओं की सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
उत्तर प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने इस बैठक में वर्तमान सरकार की न्याय जगत एवं अधिवक्ता कल्याण के उपलब्धियों को रखा और पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए अधिवक्ता बंधुओ से अपील की।