लखनऊ , 10 अप्रैल campussamachar.com, । लखनऊ में 20 मई 2024 को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नगरम स्थित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli,) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार जी ने बताया कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए सभी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को चुनाव के दिन मतदान के लिए प्रेरित करें और उसे दिन वोट देने के पश्चात ही अन्य काम करें क्योंकि चुनाव के पश्चात चुने गए प्रतिनिधि नियम कानून के निर्माण में प्रतिभा करते हैं तथा सरकार के गठन में भूमिका निभाते हैं जिससे देश के प्रत्येक नागरिक पर उसका प्रभाव पड़ता है इसलिए जाति, धर्म, वर्ग,संप्रदाय से हटकर अच्छे स्वच्छ छवि के ईमानदार और जनता के प्रति समर्पित व्यक्ति का चुनाव करना है।
विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा कर्मचारी गणों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।