Breaking News

पीएमश्री शाला खमतराई : BEO सुनीता ध्रुव की अध्यक्षता में हुआ SVEEP का कार्यक्रम,  ग्रामीणों ने निकाली रैली और हुए विविध आयोजन

बिलासपुर, 8 अप्रैल campussamachar.com, । पीएमश्री शाला खमतराई के प्रांगण में  गत दिवस 6  अप्रैल 24 बीईओ सुनीता ध्रुव मेड़म के अध्यक्षता में शनिवार को प्रात: आठ बजे स्वीप ( SVEEP ) का कार्यक्रम  संपन्न हुआ।  इस कार्यक्रम में  लगभग दो सौ ग्रामीणों ने रैली निकालकर शाला परिसर से अटल चौक तक भ्रमण किये,। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,मानव श्रृंंखला,सौ प्रतिशत मतदान शपथ,पोस्टर -रंगोली प्रतियोगिता के बाद स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  अखिलेश तिवारी,वासुदेव पाण्डेय,राजीव ध्रुव, हरनाम सिंह,डीएन कश्यप,डीपी कश्यप साधेलाल पटेल शहरी सीएसी सुनील पांडेय,प्रमोद कौशिक,आशीष वर्मा,चंन्द्रमणी कुशवाहा,संदीप दुबे,राकेश मौर्य,सुश्मिता शर्मा सभी सीएसी साथियों का उत्साह देखते बन रहा था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्र.पा.प्राथ.व पूर्व मा.के साथ समस्त स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।कार्यक्रम का संपूर्ण व्यवस्था सीएसी बिजौर के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ।मंच का संचालन हम सबके चहेती सुष्मिता शर्मा सीएसी कन्या शाला के द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

जाने क्या है स्‍वीप

स्‍वीप पोर्टल के लिए लिंक करें

स्‍वीप का प्रमुख लक्ष्‍य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्‍य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्‍कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं।

आयोग सदैव सिविल सोसायटी संगठनों, मीडिया और कारपोरेट घरानों के साथ व्‍यापक सहक्रियात्‍मक संबंध कायम करने के माध्‍यम से सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करने के उद्देश्‍य को हासिल करने की अपेक्षा करते हैं और यहां तक कि आयोग लोगों से और अधिक प्रश्‍नों, सुझावों, और सहभागिता की उम्‍मीद करते हैं।

वेबसाइट: https://ecisveep.nic.in
पता : भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन सदन,
अशोक रोड,
नई दिल्‍ली – 110001
दूरभाष : 011-23052072, 23717391-98

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech