- सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या डॉ अंशु केडिया जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
लखनऊ , 8 अप्रैल campussamachar.com, । खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) की छात्राओं हेतु नीलाॅश वाटर पार्क के लिए आज 08 अप्रैल 2024 पिकनिक का आयोजन किया गया। पिकनिक का आयोजन 115 छात्राओं के साथ डॉ शगुन रहतोगी, डॉ शालिनी शुक्ला, डॉ प्रियंका, अंजु सिंह आदि शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने किया ।
khun khun ji girls degree college News : पिकनिक मे छात्राओं ने बहुत मौज मस्ती की। छात्राओं के लिए यह बहुत यादगार पल था। सभी छात्राएं इस कार्यक्रम से बहुत खुश थी। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या डॉ अंशु केडिया जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।