Breaking News

Shri Jhulelal Sai Dham Bhilai : प्रथम दिवस की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की आरती अरदास और पल्लव से हुई ,प्रभात फेरी श्रद्धालु परिवारों के घरों तक भजन कीर्तन गाते हुए पहुंची

  •  इस अवसर पर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सिंधी टोपी एवं गमछा का वितरण किया गया। 
  • श्रद्धालु परिवारों के घरों पर विश्व आरोग्य एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।
  • प्रथम दिवस की प्रभात फेरी में पर्यावरण संरक्षण की संकल्प सभा मुख्य एजेंडा था
  • झूलेलाल जयंती महोत्सव में हो रहे विभिन्न आयोजन 

भिलाई , 8 अप्रैल campussamachar.com ।  झूलेलाल जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आज 8 अप्रैल 2024 को प्रथम दिवस की प्रभात फेरी आदर्श सिन्ध ब्रादर मंडल एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के द्वारा साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई से अत्यंत ही धूमधाम से निकाली गई। प्रभात फेरी के प्रथम दिवस की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की आरती अरदास और पल्लव के साथ हुई।इ सके पश्चात प्रभात फेरी श्रद्धालु परिवारों के घरों तक भजन कीर्तन गाते हुए पहुंची। श्रद्धालु परिवारों के घरों पर विश्व आरोग्य एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।

Bhilai News : प्रत्येक श्रद्धालु परिवार के घरों पर प्रभात फेरी के पहुंचते ही प्रसिद्ध सिंधी क्षेत्र नृत्य द्वारा अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया। प्रभात फेरी में आयो लाल झूलेलाल जेहको चवंदों झूलेलाल तेहंजा थिंदा बेड़ा पार के जयकारे लगाये गये। इस अवसर पर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सिंधी टोपी एवं गमछा का वितरण किया गया । अमर शहीद संत कंवर राम जी की 139 वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी में समाज के लोगों में राष्ट्रभक्ति का भाव पैदा करने के लिए प्रथम दिवस का ड्रेस कोड राष्ट्रध्वज के अंतिम रंग हरे रंग का था। जिसका एकमात्र उद्देश्य अपने समाज के साथ अन्य समाजों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने का था।

Bhilai News : प्रभात फेरी के समापन पर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कृष्णानी जी के द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को शपथ दिलाई गई की हम स्वयं भी प्रदूषण करने से बचेंगे और हर समाज के जन-जन को प्रदूषण करने से रोकेंगे एवं प्रकृति को हरा भरा एवं स्वच्छ व शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा झूलेलाल जी के जयकारे एवं पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए गए।

Shri Jhulelal Sai Dham Bhilai News : प्रभात फेरी के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रध्वज के द्वितीय रंग सफेद रंग का ड्रेस कोड समिति द्वारा निर्धारित किया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज में शांति एकता भाईचारा एवं शाहदरा पूर्ण वातावरण का निर्माण कर कौमी एकता को प्रोत्साहित करना है। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद स्वरूप स्वल्पाहार की व्यवस्था समिति की ओर से की गई थी।आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी की कार्यकारिणी एवं साईं झुलेलाल धाम महिला मण्डली की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव जी की कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारीयों ने इस अभूतपूर्व यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech