- नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू शाला में स्वयं के व्यय से स्मार्ट क्लॉस, रीडिंग कॉर्नर, कक्षा में प्रिंट रिच तैयार कराए है।
बिलासपुर, 2 अप्रैल , campussamachar.com,। भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आज 02 अप्रैल 2024 को कलेश्वर साहू को श्री चिन्मय अलंकरण राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री छत्तीसगढ़ सकल दिगम्बर जैन समाज श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) थे। इस गरिमामय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन मंडी रोड़ स्थित ‘मंगल भवन में रखा गया।
school News : छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लगभग 250 शिक्षकों सम्मान प्राप्ति हेतु आवेदन सह पंजीयन कराए थे। जिनमें से 70 शिक्षको को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानीय किया गया। इस राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान में जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ। कलेश्वर साहू एक शिक्षक के साथ-साथ समाज सेवक भी है । कलेश्वर साहू प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा को बेहतर व गुणवत्ता लाने के प्रयास कर रहे है। कलेश्वर साहू कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को हिंदी व गणित विषय का खेल – खेल में गतिविधि में आधारित शिक्षण करते हैं। विषय वस्तु अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री, खिलौना आदि का निर्माण कर प्रदर्शन करते है। बाल गीत, बाल कविताओं से कक्षा में वातावरण निर्माण करते हैं। उनके लेख , कविता बाल गीत आदि विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।
नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू शाला में स्वयं के व्यय से स्मार्ट क्लॉस, रीडिंग कॉर्नर, कक्षा में प्रिंट रिच तैयार कराए है। इनकी इन खूबियों के कारण आज इन्हें उत्कृष्ट शिक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) के ओर से आयोजनकर्ता के रूप में सर्वश्री प्रकाश मोदी, सुमनलता मोदी, आलोक मोदी, अभिषेक मोदी, रजनीश जैन आदि उपस्थित थे।