Breaking News

सिंधी समाज लखनऊ : लाल झूले लाल झूले सभई चओ लाल झूले के गाने पर जमकर झूमे सिंधी श्रद्धालु, जारी रहेंगे विविध आयोजन

  •   भगवान झूलेलाल जयंती से पूर्व सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में पूजा अर्चना भंडारे शुरु हुए 

लखनऊ, 2 अप्रैल ,campussamachar.com, । एक अप्रैल से पूरे देश में भगवान झूलेलाल जी की जयंती धूम धाम से मानने की तैयारियों के क्रम में एक अप्रैल से करक्रम शुरु हो गए भगवान झूलेलाल जी की भव्य आरती पूजन वा भंडारे का आयोजन ( शिव शान्ति आश्रम ) में सम्पन्न हुए।  जयंती समारोह से 9 दिन पुर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम के पीठाधीश संत शिरोमणि सांई चांदूराम जी साहिब द्वारा भगवान झूलेलाल जी की भव्य आरती पूजन का शुभआरंभ शुरु हो हुआ।

lucknow News : इस अवसर पर बड़ी तादात में मौजूद संगत ने संत सांई जी के अश्रिवचन को सुनते हुए भगवान झूले लाल जी की भव्य आरती करक्रम में पूजा अर्चना कर भंडारा ग्रहण किया । चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी , अध्यक्ष रतन मेघानी,  महामंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी सिन्धी अकादमी के नानक चंद लखमानी,अशोक चांदवानी, गुलाब जसवानी राजू जसवानी आश्रम के सेवादार दर्शन लाल भाग्या, किशन लाल जी , अजीत जोगी सतीश लखवानी, विक्की दरयानी राजा राम ,हंस राज राज्यपाल दिनेश राय चंदानी सुरेश छबलानी प्रह्लाद गुरनानी नितेश मध्यान सहित बड़ी तादात में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए ।

lucknow News in hindi : अकडमी के नानक चंद लखमानी, मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी रतन मेघानी ने संयुक्त से यह भी बताया की 9 अप्रैल तक सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर हर रोज भगवान झूलेलाल जी की आरती भंडारे होगे 10 अप्रेल को झूलेलाल वाटिका में भव्य मेले का आयोजन की तैयारियों में पूरा सिंधी समाज जुटा हुआ है । भगवान झूलेलाल जी की आरती पूजन में बीजेपी के नगर अध्यक्ष आनंद दिवेदी   का सिंधी समाज ने स्वागत अभिनन्दन भी किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech