आज की तिथि – फाल्गुन – बारहवां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – नवमी ( 09 वीं)
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०९/ ०४ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, नवमी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/09/04 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – नवमी ( 09 वीं)
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣9️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
- मथत-मथत माखन रहै, दही मही बिलगाय ।
रहिमन सोई मीत है, पीर परे ठहराय ।।
✍ प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक सच्चा मित्र/दोस्त अवश्य बनाना चाहिए ।
✍ सच्चा मित्र ही है जो संकट के समय चट्टान की तरह आपकी दुख-तकलीफों को दूर करने को खड़ा/तत्पर रहता है ।
✍ जिस प्रकार दही को बार बार मथने से मक्खन अलग हो जाता हैं।
✍ दुख-तकलीफ आने पर सच्चा मित्र ही तुरंत सहायता के लिये पहुॅचता है ।
✍ सच्चा मित्र गलत संगत एवं भटकने पर सही मार्ग पर लाने का दुरूह कार्य भी करता है ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०९/ ०४ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, नवमी, बुधवार की पावन मंगल बेला में, सच्चे मित्र बनने/बनाने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”