- आज तिथि
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं)
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, मंगलवार “बासोड़ा” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/08/03 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं)
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
कौन सो संकट, मोर गरीब को,
जो तुमसो नहीं जात है टारो ।
बेगि हरो, हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट, होय हमारो ।।
✍ अतुलित बल के स्वामी रामभक्त हनुमानजी को हिन्दुस्तान में कौन नहीं जानता ?
✍ हनुमानजी अपने आराध्य, श्री राम के इशारे पर किसी भी कार्य को, किसी भी समय करने हेतु, सदैव तत्पर रहते थे ।
✍ अतुलित बल से परिपूर्ण होने के बावजूद, कभी निर्बल लोगों को सताया नहीं ।
✍ अपने प्रभु/आराध्य की भक्ति और सेवा कैसे की जाती है, हनुमानजी इसके सर्वोत्तम उदाहरण हैं।
✍ सिर्फ़ हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी प्रसन्न नहीं होते ।उनकी कृपा पाने के लिए उनके जैसा भक्त और सेवक बनना पड़ता है ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, मंगलवार “बासोड़ा” की पावन मंगल बेला में, हनुमान जैसी भक्ति और आराध्य सेवा के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”