Breaking News

आज का जीवन मंत्र 2 अप्रैल 2024 | कौन सो संकट, मोर गरीब को, जो तुमसो नहीं जात है टारो । बेगि हरो, हनुमान महाप्रभु…………क्यों जानना जरूरी है चौपाई

  • आज तिथि

फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं)

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, मंगलवार “बासोड़ा” शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/08/03 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – अष्टमी ( 08 वीं)
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣8️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩

कौन सो संकट, मोर गरीब को,
जो तुमसो नहीं जात है टारो ।
बेगि हरो, हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट, होय हमारो ।।

अतुलित बल के स्वामी रामभक्त हनुमानजी को हिन्दुस्तान में कौन नहीं जानता ?
हनुमानजी अपने आराध्य, श्री राम के इशारे पर किसी भी कार्य को, किसी भी समय करने हेतु, सदैव तत्पर रहते थे ।
अतुलित बल से परिपूर्ण होने के बावजूद, कभी निर्बल लोगों को सताया नहीं ।
अपने प्रभु/आराध्य की भक्ति और सेवा कैसे की जाती है, हनुमानजी इसके सर्वोत्तम उदाहरण हैं।
सिर्फ़ हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी प्रसन्न नहीं होते ।उनकी कृपा पाने के लिए उनके जैसा भक्त और सेवक बनना पड़ता है ।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०८/ ०३ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, अष्टमी, मंगलवार “बासोड़ा” की पावन मंगल बेला में, हनुमान जैसी भक्ति और आराध्य सेवा के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech