Breaking News

SSJD Inter college lucknow : विद्यालय में नए शैक्षिक सत्र का भव्य रूप में हुआ शुभारंभ, पुष्पवर्षा के बीच बच्चों का मुंह कराया गया मीठा , निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने किया प्रोत्साहित-देखें VIDEO

  • विद्यालय  की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते भी कहा बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। 

लखनऊ, 1 अप्रैल campussamachar.com, । मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित श्याम सुंदर जमुना दीन इंटर कॉलेज ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow  ) फैजुल्लागंज में आज नए शैक्षिक सत्र 2024 – 2025 का बड़े ही भव्य रूप में शुभारंभ हुआ । प्रात : कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों पर पुष्प वर्षा कर मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने बच्चों को शिक्षा का महत्व को बताते हुए अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। डाक्टर मिश्र ने विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यहां के शिक्षक अभिभावकाें की सोच के अनुरूप बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित हैं ।

प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने दिया आशीर्वाद 
विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते भी कहा बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें । विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विशेष प्रकार के आयोजन होते रहते हैं। इस नए शैक्षिक सत्र में शैक्षिक गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के लिए भी प्रयास प्रयास किए जा रहे हैं।

शैक्षिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू 

विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow )  के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया ने शैक्षिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है । आज बड़ी संख्या में अभिभावक  विद्यालय पहुंच कर  प्रवेश संबंधी जानकारी ली और अपने बच्चों के प्रवेश कराये ।  उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए अभिभावक  सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपर्क कर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  विद्यालय में प्रवेश के साथ ही पढ़ाई लिखाई भी शुरू हो गई है।

देखें VIDEO 

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech