मलिहाबाद, 29 मार्च campussamachar.com, । लखनऊ जिले के मलिहाबाद ब्लाक के हरदोई रोड स्थित ग्राम सुरगौला ( BhagwatKatha in Surgoula Malihabad ) में चल रहे यज्ञ के तीसरे दिवस आज 29 मार्च 2024 को भगवान की मनोरम कथा सुनाई गई कथा व्यास आचार्य संतोष अवस्थी जी ने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा को भक्तों को श्रवण कराया व्यास जी ने कहा गोकर्ण धर्मात्मा था और उनका भाई धुंधकारी बहुत दुष्ट व्यक्ति था परंतु मरने पर प्रेत योनि में जाना पड़ा उसके उद्धार के लिए भागवत कथा सुनाई , तब उसे मुक्ति मिली । उसी क्रम में आचार्य कथा व्यास अनुज तिवारी जी ने कथा सुनाई और कहा कि जीव को मुक्ति क्यों नहीं मिलती है ? क्योंकि वह जगत में मन लगाए है और जिस दिन मनुष्य जगन्नाथ में लगा देगा उस दिन उसका उद्धार हो जायेगा।
Malihabad News Today : इस धार्मिक आयोजन में आचार्य मधुसूदन मिश्र, मयंक बाजपेई,दुर्गेश अवस्थी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वेदी पूजन कराया गया। कार्यक्रम के यजमान संग्राम सिंह, अयोध्या साहू, जगन्नाथ साहू, दिनेश रावत, राजाराम , लव कुश , सुंदर बीडीसी आदि भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। इस आयोजन से धार्मिक माहौल बना हुआ है ।