- आज तिथि चतुर्थी ( 04 थीं)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०४/ ०६ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
5125/12/01/04/06 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – चतुर्थी ( 04 थीं)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣4️⃣🌞0️⃣6️⃣ ꧂༻
- धन रहै ना जोबन रहै, रहै गाम ना धाम ।
कबीर जग मे जस रहै, कर दे किसी का काम ।।
✍ हम सब जानते हैं कि संसार से प्रस्थान करते समय धन, यौवन, संपत्ति, जमीन कुछ भी साथ नहीं जाता ।
✍ हम यह भी जानते हैं कि ये सभी क्षणिक एंव नाशवान हैं।
✍ हम यह भी जानते हैं कि यदि हमने किसी के लिए भलाई का कार्य किया हो तो उसका यश बरकरार रहता है ।
✍ फिर भी हममें से ज्यादातर लोग बेईमानी/अपना पेट काटकर, पूरा जीवन धन, संपत्ति, जमीन जोड़ने में गँवा देते हैं ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०४/ ०६ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, दूसरों की भलाई को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम”।