Breaking News

आज का जीवन मंत्र : धन रहै ना जोबन रहै, रहै गाम ना धाम । कबीर जग मे जस रहै, कर दे किसी का काम ।। जानिए कबीर दास जी दोहे का अर्थ

  • आज तिथि चतुर्थी ( 04 थीं)
    वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०४/ ०६ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
5125/12/01/04/06 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – चतुर्थी ( 04 थीं)
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

 

꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣4️⃣🌞0️⃣6️⃣ ꧂༻

  • धन रहै ना जोबन रहै, रहै गाम ना धाम ।
    कबीर जग मे जस रहै, कर दे किसी का काम ।।

हम सब जानते हैं कि संसार से प्रस्थान करते समय धन, यौवन, संपत्ति, जमीन कुछ भी साथ नहीं जाता ।

हम यह भी जानते हैं कि ये सभी क्षणिक एंव नाशवान हैं।

हम यह भी जानते हैं कि यदि हमने किसी के लिए भलाई का कार्य किया हो तो उसका यश बरकरार रहता है ।

फिर भी हममें से ज्यादातर लोग बेईमानी/अपना पेट काटकर, पूरा जीवन धन, संपत्ति, जमीन जोड़ने में गँवा देते हैं ।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०४/ ०६ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, दूसरों की भलाई को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति आपको मेरा “राम-राम”।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech