- आयोजन के लिए सभी श्रद्धालु युवा व मातृशक्तियां सक्रिय हैं।
बिलासपुर , 28 मार्च ,campussamachar.com, । शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। प्रभुराम की ऐसी कृपा हो रही हैं कि फाल्गुन (पूर्णिमांत चैत्र) कृष्ण पक्ष षष्ठी को सतत साप्ताहिक सुंदरकांड माला के 74वे मोती का आयोजन पुनः उनके ही शुभमविहार स्थित निवास स्थल होने जा रहा हैं।
latest Bilaspur News : संगीतमय सुंदर कांड पाठ को सफल बनाने हेतु शुभमविहार के वरिष्ठ नागरिकों सर्वश्री सत्यनारायण पांडेय, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, बी के पांडेय, एस एन उपाध्याय, अनिल तिवारी, सुरेंद्र दुबे सहित शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय, मनीष बरसैया, ललित अग्रवाल, राजेश शर्मा, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, प्रमोद अवस्थी, राजेश शुक्ला, आर के पांडेय, इंदुबाला पांडेय, सरिता पांडेय, निशा अग्रवाल, लक्ष्मी साहू , सत्या पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, दीपिका उपाध्याय, अन्नू उपाध्याय, दीप्ति तिवारी, रिंकी बरसैंया ,मीना पाण्डेय, शीला श्रीवास, सुषमा शुक्ला, किरण वाजपेयी सहित श्रद्धालु युवा व मातृशक्तियां सक्रिय हैं।
Bilaspur News : शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय ने बताया कि सँगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के साथ उपस्थित जनसमूह द्वारा वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर युगाब्द 5126 के स्वागत की तैयारियों पर चर्चा कर विशाल शोभायात्रा निकालने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।