- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने जब बच्चों से पुछा कि आप लोग पांचवीं के बाद पढ़ाई तो नहीं छोड़ेंगे न। तब सभी विद्यार्थी एक स्वर में बोले हमन पढ़बो स्कूल जाबो सर
बिलासपुर , 28 मार्च campussamachar.com, । शा प्रा शाला नहरीभाठा संकुल केन्द्र सेमरताल विकास खंड बिल्हा में गत दिवस 27 मार्च 2024 को आंशिक नेवता भोज एवं कक्षा पांच के छात्र-छात्राओ का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा एवं प्रधान पाठक शिवकुमार साहू जी प्रदीप कुमार मुखर्जी ने धूप दीप, जलाकर मां सरस्वती की पुजा की गई। दिनेश कुमार कोरी जी के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात कक्षा तीन चार एवं पाच के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ साथ शानदार डांस किए राम आयेगे आयेगे राम आयेगे के गीत में सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी गदगद हो गए। छात्र छात्राओं ने अपने अपने मम्मी पापा को भी बुलाये थे। सभी शाला परिवार की ओर से सबको तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
संबोधित करते हुए शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने जब बच्चों से पुछा कि आप लोग पांचवीं के बाद पढ़ाई तो नहीं छोड़ेंगे न। तब सभी विद्यार्थी एक स्वर में बोले हमन पढ़बो स्कूल जाबो सर। वर्मा जी विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान के बिना सब कुछ अधुरा है। जिसके पास ज्ञान है शिक्षा है वे कही पर भी सब कुछ पा सकता है।इसलिए धन दौलत नहीं शिक्षा रूपी धन कमाना है। आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं आप सब प्रगति के पथ पर बढ़ते रहे। खुब पढ़ाई करें।
इस सुअवसर पर शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को आंशिक नेवता भोज कराया जिसमें खीर,पुड़ी, भजिया, केला, अंगुर, बिस्किट, संतरा एवं गिफ्ट में पेन,शीश वितरण किया गया। ग्राम के आए हुए शाला प्रबंधन के पदाधिकारी गण एवं पालको को सल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश कुमार कोरी सहयोगी रूपराम निर्मलकर, महावीर कौशिक का भरपुर सहयोग रहा। अंत आभार व्यक्त प्रधान पाठक शिवकुमार साहू जी ने किया।