Breaking News

SSJD Inter college Lucknow : एसएसजेडी इण्टर कॉलेज का एनएसएस शिविर आयोजित , मुस्लिम समाज के लोगों के साथ रोजा इफ्तार कर और रंग खेलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ हुआ संपन्न

  • स्थानीय लोगों ने विद्यालय के विद्यार्थियों के सामाजिक कार्यों की सराहना की।

लखनऊ, 24 मार्च, campussamachar.com, । श्याम सुन्दर जमुनादीन इण्टर कॉलेज (SSJD Inter college Lucknow  ) फैजुल्लागंज लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस ) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर  14 मार्च 2024 से  20 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने इस विशेष शिविर का 20 मार्च 2024 को सायं 6.19 पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ रोजा इफ्तार कर और रंग खेलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ संपन्न किया ।

SSJD Inter college Lucknow News : इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जे. पी. मिश्र, प्रबंधक श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा, शिक्षक अनूप कुमार बाजपेई, धर्मेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी अर्चना शर्मा, पत्रकार हसीब इदरीसी और पत्रकार सरोज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Lucknow News : शिविर में स्वयंसेवकों ने दहेज प्रथा और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही पहली बार मतदाता बने युवाओं को भी अधिक से अधिक मतदान के लिए कहा गया। स्थानीय लोगों ने विद्यालय के विद्यार्थियों के सामाजिक कार्यों की सराहना की।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech