- बच्चों को पूड़ी, सब्जी, खीर, मिठाई, फल आदि का पोषण भोजन प्रदान किया गया । शाला के प्रधान पाठक रामचंद्र जांगड़े व शिक्षक राजेश यादव को मिल रही सराहना
बिलासपुर , 24 मार्च campussamachar.com, । शासन के मानसा के अनुसार स्कूल के बच्चों को संतुलित पोषण आहार मिले अतः न्योता भजन कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया है जिसमें गांव के संपन्न वर्ग समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा विशेष अवसर जैसे तीज-त्यौहार, जन्मदिन, शादी की सालगिरह अन्य कार्यक्रम के अवसरों पर स्कूली बच्चों को घर में आमंत्रित कर या स्कूल में विशेष भोजन परोस कर उन्हें पोषण आहार प्रदान करने की पहल की जा रही है।
इसी कड़ी में गत दिवस 23 मार्च 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला बोहरडीह, संकुल सारधा में शाला के प्रधान पाठक रामचंद्र जांगड़े व शिक्षक राजेश यादव द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पूड़ी, सब्जी, खीर, मिठाई, फल आदि का पोषण भोजन प्रदान किया गया जिससे बच्चें बहुत ही हर्षित हुए।
यह भी पढ़ें : Bilaspur School News : शासकीय प्राथमिक शाला लोधी पारा में धूमधाम से मना होली का त्यौहार
शाला के प्रधान पाठक रामचंद्र जांगड़े व शिक्षक राजेश यादव की इस अभिनव पहल का बिहारडीह के लोगों ने सराहना की। इस न्योता भोजन में बच्चों के साथ-साथ शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुर्रे, बसंत यादव, निखिल देव, उमेश, कोयल, नीतू, मालती, रागनी, मनजीत, रूपेश, शुभम, दुकालहीन यादव आदि उपस्थित रहे।