- बच्चों के साथ मिलकर शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा सरकंडा बिलासपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने धूमधाम से होली मनाई।
बिलासपुर , 24 मार्च ,campussamachar.com। शासकीय प्राथमिक शाला लोधी पारा में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्रीमती तृप्ति शर्मा ने होली के पूर्व बच्चों को टोपियां तथा भोंपू बनाना सिखाया साथ ही फाग गीत का आयोजन भी शाला परिसर में किया गया।
आधुनिकता के इस दौर में विलुप्त होते हुए फाग गीत के धुन में झूम उठे लोधीपारा के नन्हे मुन्ने बच्चे शाला के प्रधान पाठक सुभाष चंद्र सिंह ने बच्चों को होली के पौराणिक कथाओं के बारे में जानकारी दी ।
bilaspur Holi Parv : बच्चों के साथ मिलकर शासकीय प्राथमिक शाला लोधीपारा सरकंडा बिलासपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने धूमधाम से होली मनाई।