Breaking News

Lucknow University: अब 28 मार्च तक रहेगा होली अवकाश , कुलपति ने पूरी की शिक्षकों और कर्मचारी संगठनों की मांग- आदेश जारी

Lucknow University

  • गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त  महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा)  के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और  महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

लखनऊ , 22 मार्च campussamachar.com ।   लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) समेत शिक्षकों और कर्मचारी संगठनों की मांग पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ) Lucknow University )  ने  होली अवकाश की अवधि 28 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है । अब विश्वविद्यालय में 24 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक होली अवकाश घोषित किया गया है।  विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) के रजिस्टर डॉक्टर विनोद कुमार सिंह की ओर से   जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 24 और 25 मार्च 2024 को होली अवकाश घोषित था , किंतु शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों की मांग पर कुलपति ने अवकाश की अवधि 28 मार्च करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त  महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा)  के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और  महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।   लुआक्टा के  पदाधिकारी ने कहा था अवकाश अवधि बढ़ा दी जाय  , क्योंकि पहले भी शिक्षकों के अवकाश में तरह-तरह की कटौती होने से नाराजगी बनी हुई है।

 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech