Breaking News

Old pension scheme Issue in Loksabha election 2024 :  प्रमुख दलों से पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के समाप्ति को घोषणा पत्र में रखने की अपील , देश में vote for ops का अभियान चलेगा-विजय बंधु 

विजय कुमार बंधु ( File Photo )
  • देश भर में वोट फॉर ops का अभियान जारी है और उसे और तेज किया जाएगा और शिक्षकों कर्मचारियों के अलावा भी सभी से अपील की जा रही है, कि जाति, धर्म छोड़कर के मुद्दों पर वोट डालें तभी लोगों का और इस देश के प्रजातंत्र का भला होगा। 

लखनऊ , 20 मार्च campussamachar.com, । नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण की समाप्ति को स्थान देने के लिये देश के प्रमुख दलों को पत्र लिखकर मांग की गई है। NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि NMOPS और अटेवा द्वारा किये जा रहे आंदोलन के कारण ही आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है। लोकसभा चुनावों में पूरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति एक अहम मुद्दा साबित होगा इसलिए सभी राजनैतिक दल पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के समाप्ति को अपने घोषणा पत्र में प्रमुख स्थान दें क्योंकि अब शिक्षक व कर्मचारी अपने मुद्दे पर वोट करने के लिये तत्पर है।

Old pension scheme News : राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि देशभर में एनपीएस के कर्मचारी लगभग एक करोड़ शिक्षक व कर्मचारी हैं और एक करोड़ लोगो के परिवार के पांच वोट को जोड़ लिया जाए तो लगभग 5 करोड़ वोट है और एक-एक शिक्षक कर्मचारी कम से कम पांच वोट और तैयार करेगा। यह संख्या 10 करोड़ के आसपास जाएगी जो किसी भी परिणाम को बदलने की क्षमता रखता है। देश भर में वोट फॉर ops का अभियान जारी है और उसे और तेज किया जाएगा और शिक्षकों कर्मचारियों के अलावा भी सभी से अपील की जा रही है, कि जाति, धर्म छोड़कर के मुद्दों पर वोट डालें तभी लोगों का और इस देश के प्रजातंत्र का भला होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech