- मुख्य अतिथि अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने कहा कि नशा मानवता के प्रति समाजिक अपराध है इसके सेवन से मानव का मस्तिष्क विकृत हो जाता है और शरीर लाइलाज बीमारियों के चपेट में आ जाता है। इसलिए आवश्यक है कि सब लोग मिलकर प्रभावी कार्ययोजना बनाएं।
भारत नेपाल सीमा बहराइच 20 मार्च,campussamachar.com, । सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज (रामपुर) परिसर में आज इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से नशा उन्मूलन जल पर्यावरण संरक्षण विषयक आधारित परिचर्चा का आयोजन किया गया वक्ताओं ने नशामुक्त , भयमुक्त , शतप्रतिशत निष्पक्ष मतदान का आवाहन किया।
देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज (रामपुर) परिसर में उपस्थित महामना मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , गायत्री परिवार , पत्रकार संगठन , शिक्षक संगठन व विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने कहा कि नशा मानवता के प्रति समाजिक अपराध है इसके सेवन से मानव का मस्तिष्क विकृत हो जाता है और शरीर लाइलाज बीमारियों के चपेट में आ जाता है। इसलिए आवश्यक है कि सब लोग मिलकर प्रभावी कार्ययोजना बनाए।
campussamachar News, आयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जिसकी चपेट में आकर अबतक सैंकड़ों तरुण युवकों की अकाल मृत्यु हो चुकी है हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं । किसान परिषद जिला महामंत्री प्राचार्य शिवपूजन सिंह ने अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की बात कही। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ० इंद्र बली सिंह ने विष मुक्त खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी और रासायनिक खादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आगाह किया।
Bahraich News in hindi : वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू ने जल पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण के लिए जन सहयोग का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन नगर पालिका परिषद रुपईडीहा डॉ० उमाशंकर वैश्य ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन की और से चलाये जा रहे गतिविधियों में हर सम्भव सहयोग का वायदा किया और अतिथियों का स्वागत किया।
Bahraich News : आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , समाजसेवी पर्यावरण विद राकेश चंद्र श्रीवास्तव , समाजसेवी प्रभात श्रीवास्तव , रतन अग्रवाल , शिवराज सिंह , प्रवक्ता वरुण श्रीवास्तव , प्रधान संगठन जिलाउपाध्यक्ष तकम्म्स खां , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , समाजसेवी अरुण पाठक , समाजसेवी राजेश सिसौदिया , शेरू परमिला वर्मा , अनिल पाठक समेत सैंकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
Bahraich Latest News : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उपाध्यक्ष सी०एम०ओ बहराइच की ओर से सामुदायिक चिकित्सा केंद्र चरदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० वीरेन्द्र कुमार , डॉ० साहिन किश्वर , नेत्र परीक्षण अधिकारी गौरव तिवारी की ओर से सैंकड़ों नशा प्रभावित लोगों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित किया गया और नशामुक्त समाज बनाने का सामुहिक संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधान संघ संयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।