Breaking News

 GGU Bilaspur News : विकसित होने साथ शोध करेंगे और बढ़ेंगे -कुलपति प्रो. चक्रवाल

  • सीयू के रसायन विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

बिलासपुर, 20 मार्च campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( guru ghasidas vishwavidyalaya Bilaspur chhattisgarh )  में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक तथा इंडियन फोटो बायोलॉजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय (दिनांक 20-21 मार्च, 2024) राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इमरजिंग स्मार्ट मटेरियल्स इन केमिकल साइंस विषय पर रजत जयंती सभागार में दिनांक 20 मार्च, 2024 को अपराह्न 3.30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University)  ने कहा कि शोध, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में विकसित होने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान एक दूसरे के साथ एक मंच पर आकर ज्ञान का आदान प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को विकसित बनाने में सक्रिय योगदान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें संसाधनों का सद्पयोग करते हुए एक दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना है जिससे गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों का संपादन किया जा सके।

प्रो. राजीव प्रकाश, निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई ने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के करीब आने की आवश्यकता है जिससे हम बेहतर शोध कर आम जन को उसका लाभ हंस्तातरित कर पाएंगे। हमें नैनो मटेरियल्स से जुड़े नवीन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि हम भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकें।  प्रो. चंद्रभास नारायण, निदेशक राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र तिरुवांतपुरम, प्रो. दिलीप कुमार मैती, कुलपति बिस्वा बांग्ला विश्वविद्यालय बीरभूम, प्रो. तन्मय कुमार गोराई, विभागाध्यक्ष रसायन विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ने विचार व्यक्त किये।

इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तंरग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी गई। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जी.के. पात्रा ने दिया।

उद्घाटन समारोह में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( guru ghasidas vishwavidyalaya Bilaspur chhattisgarh ) एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। साथ ही संगोष्ठी की स्मारिका का विमोचन किया गया। अतिथियों को रामचरितमानस, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. खेमचंद देवांगन एवं संचालन डॉ. मनोरमा सिंह ने किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे विषय विशेषज्ञ, युवा वैज्ञानिक एवं प्रतिभागियों के साथ विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, तथा शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हर्बल उत्पादों के विकास पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ((guru ghasidas vishwavidyalaya Bilaspur chhattisgarh  ) के रसायन विभाग एवं टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर (टीईसी) द्वारा हर्बल त्पाद के विकास पर तीन दिवसीय (दिनांक 20 से 22 मार्च, 2024) कार्यशाला का शुभारंभ   कुलपित   प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यशाला में हर्बल फेस पैक निर्माण और उसके लेबलिंग और पैकेजिंग की विधि साथ ही साथ आईआर, यूवी स्पेक्टरोफोटोमीटर, एचपीएलसी, क्लेवेंजर उपकरण, सिल्वर नैनोपार्टिकल निर्माण व और भी विभिन्न उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला की संयोजक प्रो. चारू अरोरा ने तथा संचालन डॉ. गरिमा तिवारी ने किया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 212 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech