Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : पदाधिकारियों ने 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत होने वाले टीचर्स की पेंशन एवं जीपीएफ और प्रोन्नत वेतनमान की JD – DIOS के साथ बैठक कर की समीक्षा

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र के साथ प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, लखनऊ जनपद के जिलाध्यक्ष  अनिल शर्मा सहित सभी पदाधिकारी पहुंचे थे शिक्षा भवन 
  • मंडलीय एवं जनपदीय शिक्षाधिकारियों के साथ  विशेष समीक्षा बैठक

 लखनऊ , 19 मार्च campussamachar.com, । 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पेंशन एवं जीपीएफ, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, वेतन निर्धारण, अवशेषों के भुगतान एवं पदोन्नति तथा एनपीएस शिक्षकों के बकाया अवशेषों आदि के भुगतान आदि के संबंध में :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र के साथ प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, लखनऊ जनपद के जिलाध्यक्ष  अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य   अनुराग मिश्र, जिलामंत्री  महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष  आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक   आलोक पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एस0 के0 मणि शुक्ल राज्य परिषद सदस्य  विश्वजीत सिंह, संयुक्त मंत्री   सुमित अजय दास, डा0 अनिल तिवारी आदि ने  संयुक्त शिक्षा निदेशक से भेंट की ।

education News : बताया कि लंबित पदोन्नति के प्रकरणों का निस्तारण प्रतीक्षित मंडलीय समिति के शासनादेश के प्राप्त कर किया जाएगा तथा अवशेषों की अनुमन्यता के नवीन आदेश के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 2 लाख तक तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर दो से चार लाख के अवशेषों की अनुमन्यता की जाएगी। निदेशालय भेजे गए सभी प्रकरण वापस मंगाए जा रहे हैं। जिनके प्राप्त होते ही नियमानुसार अनुमन्यता की कार्यवाही की जाएगी।

 उप शिक्षा निदेशक ने अवगत कराया कि उनके स्तर पर बालक एवं बालिका विद्यालयों के पेंशन एवं जीएफ के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। शेष जनपद स्तर पर लंबित प्रकरण मंगाए जा रहे हैं और 31 मार्च, 2024 तक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पेंशन एवं जीपीएफ स्वीकृत कर दिया जाएगा।   जिला विद्यालय निरीक्षक   राकेश कुमार ने बताया कि 19 शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत कर दिए गए हैं। शेष सात प्रकरणों की स्वीकृत की कार्यवाही की जा रही है।  जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को पूर्व में प्रेषित किए गए प्रकरणों की समीक्षा बैठक दिनांक 20 मार्च, 2024 को होगी।

 जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय)  आर0एस0 बघेल ने बताया कि उनके कार्यालय में आठ शिक्षिकाओं के प्रोन्नत वेतनमान प्रकरण प्राप्त हैं जिनका शीघ्र ही निस्तारण किया जा रहा है।  उन्होंने बताया उनके कार्यालय में प्राप्त अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गए हैं जिसकी सूची भी जिला संगठन को उपलब्ध कराई।

lucknow school News :  लेखाधिकारी   सचिन दीक्षित के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के संबंध में कड़ाई से वार्ता हुई। लेखाधिकारी ने प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया। प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा के समय लेखाधिकारी ने लेखाकारों एवं माध्यमिक पटल के सहायकों से भी वार्ता कर स्थिति स्पष्ट की।  लेखाधिकारी ने पूर्व में दिनांक 29 फरवरी, 2024 को जिला संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन की सभी मांगों को निस्तारित किए जाने की सूचना दी। जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की तीन स्थानांतरित शिक्षिकाओं के वेतन तथा अन्य कुछ प्रकरणों की सूची लेखाधिकारी को दी गई जिनका तीन दिवसों में निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया।  डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी आदि उपस्थित रहे ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech