- मृतक शिक्षक साथी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं प्रार्थना की गई परिवार को संबल मिले और 2 मिनट मौन रख कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। शोकसभा का संचालन आर पी यादव ने किया और शोक सभा मे भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
लखनऊ , 18 मार्च campussamachar.com । मुजफ्फरनगर जिले में वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की कापियाॅ लेकर बीती रात (17/18 मार्च 2024 ) पहुंचे शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री रामकुमार निवासी-बैराठ, रामगढ जनपद-चंदौली को कापियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी चन्द्र प्रकाश द्वारा बार-बार तंबाकू मांगने पर आपत्ति किये जाने के विरोधस्वरूप चन्द्र प्रकाश द्वारा सरकारी कार्बाईन से गोली मार दी गयी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहाॅ डाॅक्टरों द्वारा परीक्षण करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।
Latest Atewa News : इस घटना से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। प्रदेश में चल रहे मूल्यांकन कार्य का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। मूल्यांकन केंद्रों पर शोक सभा का आयोजन किया गया व श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा सरकार से मांग करता है कि मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, तत्काल एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पारिवारिक पेंशन एवं अन्य लाभ देने एवं दोषी पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।
teachers news : राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षक का शोषण किया जा रहा है ट्रक द्वारा बोर्ड कापियों भेजी जा रहा है, सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सहायता यदि नहीं मिलती है तो मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।
teacher Murder news :माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा सरकार तत्काल कार्रवाई करे नहीं तो मूल्यांकन का बहिष्कार तो जारी रहेगी साथ चुनाव के बहिष्कार पर भी निर्णय लिया जाएगा। अंत में मृतक शिक्षक साथी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं प्रार्थना की गई परिवार को संबल मिले और 2 मिनट मौन रख कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। शोकसभा का संचालन आर पी यादव ने किया और शोक सभा मे भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।