Breaking News

Motivational News in Hindi : रिटायर्ड शिक्षक पिता के जन्मदिवस पर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने बुजुर्गों का किया सम्मान, फूल मालाओं से किया स्वागत

पिता जी रामकुमार वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक
  • आज बुजुर्गों के टोली देख और उन सबका सम्मान कर हमारा परिवार धन्य हो गया।

बिलासपुर , 18 मार्च campussamachar.com,  । शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने अपने पिता जी रामकुमार वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक के जन्म दिवस पर ग्राम के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारीगण और गांव के वरिष्ठ  बुजुर्गों को आमंत्रित किया । पूरे बिलासपुर में जन्म दिवस मनाने की इस पहल का स्वागत हो रहा है और से प्रेरणादायक माना जा रहा है ।

कार्यक्रम में पधारे सभी बुजुर्गों का श्रीफल साल एवं फूल माला के साथ आरती  की गई ।  पश्चात् रामकुमार वर्मा जी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।  सभी उपस्थित बुजुर्गों का चेहरा खिला हुआ था।  बचपन और जवानी का याद कर हसी मजाक में लीन दिखे। आज के समय में बुजुर्गो को अनदेखा कर दिया जाता है।  जिसने चलना सिखाया, बोलना सिखाया अपना खून पसीना बहाकर पढ़ाया लिखाया उसे हम भूल जाते हैं।

देखें VIDEO 

आज बुजुर्गों के टोली देख और उन सबका सम्मान कर हमारा परिवार धन्य हो गया।  ओमप्रकाश वर्मा जी ने बतया कि बाबूजी के जन्मदिन पर हर साल सभी बुजुर्गों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है।

सम्मानित होते बुजुर्ग
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech