- आज बुजुर्गों के टोली देख और उन सबका सम्मान कर हमारा परिवार धन्य हो गया।
बिलासपुर , 18 मार्च campussamachar.com, । शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने अपने पिता जी रामकुमार वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक के जन्म दिवस पर ग्राम के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारीगण और गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों को आमंत्रित किया । पूरे बिलासपुर में जन्म दिवस मनाने की इस पहल का स्वागत हो रहा है और से प्रेरणादायक माना जा रहा है ।
कार्यक्रम में पधारे सभी बुजुर्गों का श्रीफल साल एवं फूल माला के साथ आरती की गई । पश्चात् रामकुमार वर्मा जी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। सभी उपस्थित बुजुर्गों का चेहरा खिला हुआ था। बचपन और जवानी का याद कर हसी मजाक में लीन दिखे। आज के समय में बुजुर्गो को अनदेखा कर दिया जाता है। जिसने चलना सिखाया, बोलना सिखाया अपना खून पसीना बहाकर पढ़ाया लिखाया उसे हम भूल जाते हैं।
देखें VIDEO
आज बुजुर्गों के टोली देख और उन सबका सम्मान कर हमारा परिवार धन्य हो गया। ओमप्रकाश वर्मा जी ने बतया कि बाबूजी के जन्मदिन पर हर साल सभी बुजुर्गों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है।