- मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक SECL बिलासपुर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है।
- सीयू में दो दिवसीय जीजीवी आइडियाथॉन 2024 का उद्घाटन हुआ
बिलासपुर, 18 मार्च campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur Chhattisgarh ) के टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर (टीईसी) जो भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से वित्तीय सहायता प्राप्त है द्वारा दो दिवसीय (18-19 मार्च) राष्ट्रीय जीजीवी आइडियाथॉन- 2024 का आयोजन किया गया है। दिनांक 18 मार्च, 2024 को सुबह 11 बजे रजत जयंती सभागार में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
bilaspur education News : उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक SECL बिलासपुर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है। उद्देश्य के बिना लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल है। जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा तब तक मति और गति नहीं बन सकती। किसी भी नवाचार एवं नवसृजन के लिए लक्ष्य से प्रेम आवश्यक है।
bilaspur News : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि युवा नये विचारों की खान हैं जिसके माध्यम से वे नई इबारत लिख सकते हैं। इस देश का युवा असीम संभावनवाओं से भरा हुआ है जो 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। नये विचारों को ऊर्जा प्रदान करने में आइडियाथॉन 2024 की अहम भूमिका है।
Latest bilaspur News : विशिष्ट अतिथि एस.एस. बजाज, महानिदेशक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर ने कहा कि नवीन अविष्कारों एवं प्रयोगों से विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा। आइडियाथॉन-2024 में भाग लेने वाले प्रतिभागी तथा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के लिए सीजीकॉस्ट सदैव सहयोग एवं समन्वय के लिए तैयार है। इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तंरग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी गई। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. अमित कुमार खासकलम ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा ने आइडियाथॉन-2024 के विषय में जानकारी प्रदान की।
bilaspur News : अतिथियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न तथा विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur Chhattisgarh ) के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव एवं संचालन डॉ. प्रिंसी मतलानी ने किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी बिलासपुर के मुख्य प्रबंधक कैप्टन वाई श्रीनिवास, श्री विष्णु वैभव द्विवेदी, सीटीओ इनोवेशन एंड टेकनालॉजी आईआईटी भिलाई के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से आए 150 से ज्यादा प्रतिभागियों, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारीगण तथा शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बैंबू क्राफ्ट पर चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
ggu bilaspur News : कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur Chhattisgarh ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) तथा विशिष्ट के रूप में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री राजू अगासीमनी रहे। विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु चार दिवसीय बाम्बू क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur Chhattisgarh ) के 100 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
ggv bilaspur News : इस अवसर पर कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने सभी को शुभकामनायेँ प्रेषित की। राजू अगासीमनी ने अपने विचार साझा किया । कार्यशाला की संयोजक डॉ. भावना दीक्षित एवं डॉ. गुंजन पाटिल हैं। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. तिवारी ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. के.के. चंद्रा ने दिया।