- डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि कितनी बड़ी विडम्बना है शिक्षकों से मजदूरों का काम लिया जा रहा
लखनऊ , 18 मार्च campussamachar.com, । राजकीय हाईस्कूल महगांव, जनपद वाराणसी के शिक्षक धमेन्द्र कुमार की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या करने के विरोध मे प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के सभी मूल्याकंन केन्द्रों पर मूल्याकंन बहिष्कार किया गया तथा शोक सभाएं कर स्व0 धर्मेन्द्र कुमार को श्रद्वाज्जलि दी गई।
UP Teachers News Today : उत्तर प्रदेष माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया आज कि विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार से मांग की गई कि मृतक परिवार को तत्काल एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाय तथा उनके परिजन को राजकीय सेवा में लेते हुए मृतक के सेवाकाल तक पूर्ण वेतन का भुगतान एवं अन्य देय सुविधाए अनुमन्य की जाय।
Teacher Murder in Muzaffarnagar News : डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि यह कितनी बड़ी विडम्बना है शिक्षकों से मजदूरों का काम लिया जा रहा है, यहाॅ तक कि ड्यूटी करते समय ट्रक में रात्रि विश्राम करना पड़ रहा है। जिसकी परिणिति धर्मेन्द्र कुमार की हत्या से हुई है। हमारी मांग है कि मूल्याकंन कार्य में स्वच्छ छवि के ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय। डा0 मिश्र ने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार माध्यमिक षिक्षा परिषद उ0प्र0 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं को वाराणसी से एक ट्रक द्वारा अपने साथियों एवं पुलिस बल के साथ विभिन्न जनपदों के मूल्याकंन केन्द्रों काॅपियाॅ उतारते हुए रात में मुजफफरनगर पहूॅचे थे। रात में मूल्याकंन केन्द्र का गेट बन्द हो जाने के कारण ट्रक में ही विश्राम कर रहे थे। इनके संरक्षण के लिए उप निरीक्षक पुलिस नागेन्द्र चैहान, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश व अध्यापक सन्तोश कुमार सहित दो अन्य सहकर्मी थे। रात में मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश द्वारा नशे की हालत में तम्बाकू मांगे जाने का विरोध करने पर धर्मेन्द्र कुमार को सरकारी कारबाइन से गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
UP Teachers News : प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एम0एल0सी, नेता षिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी एम0एल0सी तथा महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने अपने जनपदों के मूल्याकंन केन्द्रों का भ्रमण कर मूल्यांकन बहिष्कार का जायजा लिया।
देखें VIDEO
राजधानी के राजकीय इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, विकासनगर, एवं राजकीय कन्या इण्टर कालेज, गोमती नगर मूल्याकंन केन्द्रों में मूल्यांकन बहिष्कार एवं शोक सभाओं लखनऊ मे प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 एस0के0मणि शुक्ल, संयुक्त मंत्री सुमित अजाय दास आदि ने नेतृत्व किया।
*