Breaking News

CG news : आखिर बलरामपुर जिले में क्यों सील हो गए दो क्लीनिक, ये SDM गए थे जांच करने फिर यह सब देख कर दी बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। जिला प्रशासन दूरस्थ इलाकों के साथ-साथ पंडो व पहाड़ी कोरवा बहुल इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल उपलब्धता के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर दवा के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी फिर कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई भी लापरवाही न करने तथा अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, मेडिकल स्टोर्स एवं तथाकथित चिकित्सकों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

अप्रशिक्षित तथा बिना डिग्री धारी चिकित्सकों द्वारा अवैध क्लीनिक के माध्यम से मनमाने ढंग से पैसे लेकर गलत उपचार किया जाता है, फलस्वरूप सही उपचार न मिलने से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ऐसे अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज ने अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिको को सील कर दिया है।

अवैध क्लीनिक संचालन की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह की अगुवाई में टीम ने क्लीनिक की जांच की। क्लीनिक की जांच में पाया गया कि विजयनगर में रजा मेडिकल के पास इमामुद्दीन अंसारी के द्वारा अवैध रूप से लोगों का इलाज किया जा रहा था और इमामुद्दीन के पास चिकित्सका सुविधा प्रदान करने से संबंधित कोई वैध डिग्री या पत्रोपाधि नहीं है। जांच उपरांत एसडीएम द्वारा क्लिनिक को सील कर दिया।

इसके पश्चात् विजयनगर में ही मो0 अली के द्वारा भी अवैध क्लीनिक संचालित कर लोगों के इलाज की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन की टीम द्वारा उसे सील कर दिया गया। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों तथा क्लीनिकों पर कार्यवाही कर रही है तथा सुदूर इलाकों तक चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। लोग इस कार्रवाई से खुश नजर आ रहे हैं ।

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

Design & developed by Orbish Infotech