आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०५/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, पंचमी, गुरुवार “मीन सक्रांति” शुभ व मंगलमय हो..
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/05/05 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – पंचमी ( 05 वीं)
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣5️⃣🌞0️⃣5️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
जो बड़ेन को लघु कहें, नहि रहीम घटि जाहिं ।
गिरधर मुरलीधर कहें, कछु दुःख मानत नाहिं ।।
✍ रहीम कहते हैं कि बड़े लोगों को अगर छोटा भी कह दिया जाए तो भी वे बुरा नहीं मानते। जैसे गिरधर (गिरि को धारण करने वाले कृष्ण) को मुरलीधर भी कहा जाता है लेकिन कृष्ण की महानता पर इसका कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
किसी भी बड़े को छोटा कहने से/सम्मान न देने से, बड़े का बड़प्पन कम नहीं होता ।
✍ किसी व्यक्ति की पहचान उसके कर्तत्वों/कर्मों/कर्त्तत्वों से होती है ।
✍ बड़े का मतलब होता है- चिंतन, सोच, व्यवहार, चरित्र, स्वभाव, आदतें सभी मे बड़ापन दिखे ।
✍ बड़ों के बड़प्पन/करतत्त्वों को देखकर ही छोटे उनसे कुछ अच्छा/बड़ा करने की प्रेरणा पाते हैं ।
आज तिथि ५१२५/ १२-०१-०५/ ०५ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, पंचमी, गुरुवार “मीन सक्रांति” की पावन मंगल मेला में, अपने कर्तत्वों से बड़ा बनने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”