- सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा स्वरचित कविता ‘अब इम्तिहान की बारी है..’ सुनाकर आभार व्यक्त सह कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया
- अन्नपूर्णा शुक्ला, तिरनाथ यादव व कमलेश ठाकुर ने शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भूमिका पर संक्षिप्त उद्बोधन सह आशीर्वाद प्रदान किया ।
दुर्ग/भिलाई, 13 मार्च campussamachar.com, । शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई जिला-दुर्ग में दिनांक 13 मार्च 2024 को शाला के समस्त शिक्षकों ने मिलकर प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत कक्षा पाँचवीं के बच्चों को न्योता भोजन कराकर दी विदाई । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का सामूहिक गायन किया गया।
Latest Bhilai school News : मंच संचालन का कार्य सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू के द्वारा किया गया। प्रथम उद्बोधन संस्था प्रमुख वीरेंद्र पारकार के द्वारा दिया गया जिसमें बच्चों को लगन मेहनत के साथ आगे बढ़ने व माता पिता का नाम रोशन करने की बाते कही गई। तत्पश्चात कक्षा शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए किस्मत पर विश्वास न करते हुए कर्म पर विश्वास करने और कर्म से किस्मत लिखने की बातों से बच्चों को बहुत हीं प्रेरित किए। अंत में अन्नपूर्णा शुक्ला, तिरनाथ यादव व कमलेश ठाकुर ने शिक्षा के साथ साथ संस्कार की भूमिका पर संक्षिप्त उद्बोधन सह आशीर्वाद प्रदान किये।
Bhilai News in hindi : उद्बोधन की कड़ी समाप्त होने के पश्चात शाला के सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। न्योता भोजन में केला,अंगूर,जलेबी,समोसा आदि शामिल थे। साथ हीं कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा कक्षा पाँचवीं के सभी बच्चों को एक-एक पेन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। जिससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
Bhilai News : कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व शाला के समस्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार पारकर,प्रीतम कुमार साहू,तिरनाथ यादव,कमलेश कुमार ठाकुर, अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,रीतू वर्मा, व कक्षा पाँचवीं के बच्चें ,साक्षी साहू,देविका साहू ,चंचल विश्वकर्मा,रेश्मी, कोनिका,गुंजन,डाली,मान्या,नव्या,पूर्वी, मालती, हेमप्रभा, भावना, श्रेया, ख्वाईशसोनम, संजना, मोनिका, दीपिका, पायल,पूर्वि,काव्या, धर्मिन, साक्षीसोनी, रागिनी, रेशमी, मालती, श्री, श्रेया व सभी बच्चे उपस्थित रहे। सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू द्वारा स्वरचित कविता ‘अब इम्तिहान की बारी है..’ सुनाकर आभार व्यक्त सह कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।