Breaking News

CG Politics : जिला कांग्रेस कमेटी के नेता अवैध खनन पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले 

सांकेतिक तस्वीर

 

रायपुर / भाटापारा , 13 मार्च campussamachar.com, । अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कलेक्टर से अपनी बात कही और कार्यवाही की  मांग की ।  जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजा तिवारी  के अनुसार भाटापारा के ग्रामीम अंचल भरतपुर के ग्रामीम अंचल भरतपुर के पास बन रही फैक्ट्री की मनमानी और मोपका व आस पास के अनेको गांव में विगत वर्ष माह से चल रहे अवैध मुरुम खनन कर शासन को करोड़ो के राजस्व की क्षति पहुँच रही है ।  बलौदा मुड़ीपार से  गाड़िया ट्रेलर व हाइवा से गिट्टी की ओवर लोडिंग सप्लाई रायल्टी बचाने के चक्कर में गांव से  बोरसी व अन्य गांव होते प्लांट तक पहुंचाई जा रही है,  जिससे ग्रामीण जनो के  लिए खतरा बना  है ।

cg hindi News : साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनी सड़को पर भारी अवगमन से सडके मिट्टी व डस्ट में तब्दील हो चुकी है,  जिस पर कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से आस पास के ग्राम वासियो को होने वाले इस समस्या के समाधान जरूरी है ।    इसलिए तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाते हुए नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है।  कार्यवाही न होने पर ग्राम वासियो के सहयोग से जन आंदोलन की बात कही है , कांग्रेसी नेताओं को जिलाधीश ने  कार्यवाही हेतु आश्वान दिया है , वहीं पार्टी के सचिव राजा तिवारी ने कहा की सालो से चल रहे अवैध खनन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही न होना मिलीभग को दर्शाता है । नये जिला कलेक्टर के आने से उम्मीद है कि सिस्टम में सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech