- इस फिल्म के प्रोड्यूसर छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के डी.एन. साहू एवं यू.के. साहू जी है।
रायपुर/बिलासपुर , 12 मार्च campussamachar.com, । साल भर पहले से यह चर्चा रही कि एक छत्तीसगढ़िया जो कि बॉलीवुड में कदम रखते हुए पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक ही फिल्म में प्रसिद्धि हासिल कर लिया है। वही छत्तीसगढ़ के पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के ही द्वारा 10 मार्च को एक बहुत चर्चित हिंदी फिल्म “मेरी मां कर्मा” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस टीचर में एक बेटी अपनी मां से ही मां कर्मा के बारे में पूछती है जिस पर उनकी मां, माता कर्मा की कहानी सुननी पड़ेगी कहती है। फिल्म में मां कर्मा के इतिहास और वर्तमान के समय के बाद के बातों को जोड़ने का कार्य करती है। “मेरी मां कर्मा” का उद्देश्य दर्शकों के सामने माता कर्मा के साहस, दृढ़, संकल्प और करुणा के गुणों को उजागर करना है। युवा स्टार प्रचारक कपूर चंद साहू ने कहा की फिल्म न केवल माता कर्मा के अनुयायियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरक और भावनात्मक कहानी पेश करने का वादा करती है। जो इस अद्भुत लोक देवी के जीवन और विरासत को जानने के लिए इच्छुक है ।
Hindi Film Meri Maa Karma : इस फिल्म के प्रोड्यूसर छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के डी.एन. साहू एवं यू.के. साहू जी है। वही यह फिल्म इतिहास और हिंदू धर्म संस्कृति साहू समाज के आराध्य देवी संत मां कर्मा पर आधारित फिल्म के निर्देशक मृत्युंजय सिंह है। वही इस बॉलीवुड हिंदी व धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा के लेखक कौस्टेन साहू व डी ओ. पी. आरुषि बागेश्वर है। ज्ञात हो कि डी.एन. साहू व कौस्टेन साहू ने इस फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में बताया हैं। जिसमें हिंदी फिल्मों व सीरियलों के जाने माने कलाकार की भूमिका नजर आएगी। युवा स्टार प्रचारक कपूर चंद साहू सरगांव निवासी ने 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली इस हिंदी धार्मिक फिल्म “मेरी मां कर्मा” को अधिक से अधिक देखने के लिए अपील किए ।