- बैठक में मुख्य रूप से संगठन के चार पुरुषार्थ राष्ट्रीय हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित व शिक्षक हित पर कार्य करते हुए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
कोरबा , 12 मार्च campussamachar.com, । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा की आवश्यक बैठक गत दिवस 11 मार्च 2024 को शिक्षक सदन में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत संगठन की परिपाटी अनुसार संगठन गीत से तरुण सिंह राठौर द्वारा शुरू किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के चार पुरुषार्थ राष्ट्रीय हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित व शिक्षक हित पर कार्य करते हुए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने बताया कि सहायक शिक्षकों द्वारा वेतन विसंगति दूर करने के लिए अगस्त 2023 में हड़ताल किया गया था 10 से 21 अगस्त के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान पूरे छत्तीसगढ़ में कर दिया गया है, परंतु कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में आंदोलन रत सहायक शिक्षकों को आज पर्यंत वेतन भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षक व प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना संशोधित आदेश को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया । उसके विरुद्ध में शिक्षकों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी न्यायालय द्वारा संशोधित आदेश को मान्य कर संशोधित शाला में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया। इसी अवधि में शिक्षकों को कहीं भी पदभार ग्रहण नहीं कराया गया था और उस अवधि का वेतन आहरण आज तक न करते हुए भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों की उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए शासन से मांग की गई है। साथ ही बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के समान शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का कार्यकाल भी 65 वर्ष करने की मांग करते हुए चार स्तरीय वेतनमान लागू करने व केन्द्र के समान प्रांत के सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को देय तिथि से मोदी की गारंटी के अनुसार लंबित मंहगाई भत्ता लोकसभा चुनाव के लिए लगने वाले आचार-संहिता के पूर्व देने की मांग की गई।
ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर,उपाध्यक्ष दया शंकर साहू, जिला सचिव हबेलसिंह अघरिया ,कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डी डी साहू, गुलाब दास महंत , विनोद जायसवाल,आर डी श्रीवास , चंद्र कुमार चंद्रा , सुभाषचंद्र डड़सेना, राम नारायण राजवाड़े ,कमल दीक्षित ,विजय कुमार जांगड़े ,दिवाकर सिंह ,कुणाल पाल सिंह, जीवन बघेल, विनय कुमार सिंह, संतम लाल भारिया ,गोरेलाल साहू, सुरेंद्र कुमार कंवर ,संतराम कंवर, टी आर कुर्रे, नान्हीदास दास दीवान व आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।