- आज का पञ्चांगदिनाँक:-10/03/2024,रविवार
अमावस्या, कृष्ण पक्ष
फाल्गुन
तिथि——————–अमावस्या 14:29:21,तक
पक्ष—————————कृष्ण पक्ष
नक्षत्र———–पूर्वभाद्रपदा 25:54:00*
योग——————–साध्य 16:12:08
करण——————- नाग 14:29:21
करण————- किन्स्तुघ्न 24:35:52*
वार—————————– रविवार
माह————————फाल्गुन मास
चन्द्र राशि—————कुम्भ 20:38:52
चन्द्र राशि—————-मीन 20:38:52
सूर्य राशि———————-कुम्भ राशि
रितु——————————–वसंत
आयन————————-उत्तरायण
संवत्सर————————-शोभकृत
संवत्सर (उत्तर) ————————पिंग
विक्रम संवत——————— 2080
शक संवत————————1945
कलि संवत———————- 5124
सूर्योदय———————-06:24:38
सूर्यास्त———————-18:19:10
दिन काल——————–11:54:32
रात्री काल——————–12:04:41
चंद्रास्त———————–18:27:31
चंद्रोदय———————30:36:18*
लग्न———–कुम्भ 25°45′ , 325°45′
सूर्य नक्षत्र——————–पूर्वभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र——————-पूर्वभाद्रपदा
नक्षत्र पाया————————–ताम्र
दैनिक राशिफल
मेष राशि
आज का दिन शुभ है और लाभदायक भी है व्यापार में तेजी रहेगी लाभ समय पर मिल जायेगा आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आएगा नए काम के लिए आपको आज मित्रो की मदद मिल जाएगी और अगर कही कोई व्यापारिक सौदा करने का मौका मिलता है तो जरुर करे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा ही रहने वाला है आपकी सफलता का सिलसिला अब और भी आगे बढेगा काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद अब अच्छा समय आया है कर्म करने पर ध्यान दे बेकार की बातो से दूर रहे.
मिथुन राशि
आज का दिन बहुत ही अच्छा है अब आपके संकट के दिन टलने शुरू हो गए है बस थोडा सा प्रयास करे आगे आय के भी रस्ते खुलेगे और लाभ का मार्ग भी प्रशस्त होगा सभी अपनों को साथ लेकर चलने में ही आपका हित रहने वाला है.
कर्क राशि
आपके लिए समय थोडा प्रतिकूल चल रहा है इसलिए अभी इस समय में जो चल रहा है उस पर ही ध्यान केन्द्रित करे किसी से बहस करना ठीक नहीं होगा धनलाभ होगा सावधानी से काम करे नहीं तो अपनी ही गलती से कोई काम बिगड़ सकता है.
सिंह राशि
समय पक्ष का चल रहा है इसलिए आज का दिन भी अच्छा बीतेगा जीवनसाथी से भी मधुर सम्बन्ध स्थपित करने में कामयाबी मिल जाएगी लेकिन आगे के लिए अभी से नहीं सोचा तो फिर परिवार में कुछ अशांति भी बढ़ सकती है
कन्या राशि
आज दिन अभी ठीक है और काम पर ध्यान देना ही लाभकारी सिद्ध होगा अपने नाम का उपयोग हर जगह करना ठीक नहीं रहेगा आप किसी भी अनजान व्यक्ति से व्यवहार सोच समझकर करे अब आपकी लोकप्रियता समाज आदि में बढ़ेगी.
तुला राशि
आज का समय अच्छा है और जो करना है वो करे सफलता मिलेगी आज कोई बहुप्रतीक्षित काम बन जाने की ख़ुशी मिल सकती है संतान से भी कुछ शुभ समाचार मिलेगे यात्रा के योग बने है तो आप यात्रा पर भी जाना चाहे तो जाए.
वृश्चिक राशि
अभी समय विपरीत चल रहा है आपको किसी के साथ उलझना नहीं है आपके ऊपर झूठा इल्झाम लग सकता है और कोई आपका भारी अपमान भी कर सकता है आप कोई नया काम और बड़ा सौदा करने से भी बचे हानि के योग चल रहे है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा है आप किसी नए काम में अपने आप को व्यस्त ही पायेगे लाभ का समय चल रहा है इसलिए अब आप मित्रो की मदद से काम करके लाभ पा सकते है परिवार में खुशियों का संचार होता रहेगा धन भी मिलेगा.
मकर राशि
आज का दिन शुभ है धनदायक दिन है परिवार में खुशियों का माहोल बना रहेगा कुछ कलेश आदि हो तो आज थोड़े से प्रयास से निपटाया जा सकता है आज घरेलु छोटे छोटे कामो में इंटरेस्ट लेगे और सजावट आदि में सहयोग करेगे.
कुम्भ राशि
आज का दिन सर्वोतम दिन है जिस किसी काम में हाथ डालोगे उसमे सफलता और सिद्धि अवस्य मिलेगी राशी का चंद्रमा आपके लिए शानदार फल प्रदान कर रहा है यात्रा करने का मौका मिलेगा और यात्रा सफल रहेगी.
मीन राशि
आज आपके लिए विशेष अच्छा नहीं है आपके मन मस्तिष्क में उलटे सीधे विचार आयेगे ओर बैचेनी बढ़ी हुई रहेगी इसलिए आज किसी काम में उतावली न करे खर्च को पूरा करने की समस्या बड़ी परेशान करने वाली हो सकती है आज मन शांत रखे और अशांत होने से खुद भी बचे.
शुभ अशुभ मुहूर्त
राहुकाल शाम 04:55 – 06:22
यमगण्ड 12:31 – 13:59
गुलिक काल 15:27 – 16:55
अभिजित 11:45 -12:30*
दूरमुहूर्त 19:58 – 20:00
पद, चरण
से————— पूर्वभाद्रपदा 10:09:34
सो—————पूर्वभाद्रपदा 15:24:06
दा—————-पूर्वभाद्रपदा 20:38:52
दी————–पूर्वभाद्रपदा 25:54:00*
दिशा शूल ज्ञान———-पश्चिम
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है.
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll
चौघड़िया दिन
उद्वेग 06:40 – 08:07 अशुभ
चर 08:07 – 09:34 शुभ*
लाभ 09:34 – 11:02 शुभ*
अमृत 11:02 – 12:30 शुभ*
काल 12:30 -01:54 अशुभ
शुभ 01:54 – 03:26 शुभ*
रोग 03:26 – 04:54 अशुभ
उद्वेग 04:54 – 06:22 अशुभ
चौघड़िया रात
शुभ 06:22 – 07:54 शुभ*
अमृत 07:54 – 09:26 शुभ*
चर 09:26 – 10:58 शुभ*
रोग 10:58 – 12:30 अशुभ
काल 12:30 – 02:02 अशुभ
लाभ 02:02 -03:34 शुभ*
उद्वेग 03:34 – 05:06 अशुभ
शुभ 05:06 – 06:38 शुभ*
होरा दिन
सूर्य 06:40 – 07:40
शुक्र 07:40 – 08:40
बुध 08:40 – 09:40
चन्द्र 09:40 – 10:40
शनि 10:40 – 11:40
गुरु 11:40 – 12:40
मंगल 12:40 – 13:40
सूर्य 13:40 – 14:40
शुक्र 14:40 – 15:40
बुध 15:40 – 16:40
चन्द्र 16:40 – 17:40
शनि 17:40 – 18:40
होरा रात
गुरु 18:40 – 19:40
मंगल 19:40 – 20:40
सूर्य 20:40 – 21:40
शुक्र 21:40 – 22:40
बुध 22:40 – 23:40
चन्द्र 23:40 – 24:40
शनि 24:40 – 01:40
गुरु 01:40 – 02:40
मंगल 02:40 – 03:40
सूर्य 03:40 – 04:40
शुक्र 04:40 – 05:40
बुध 05:40 – 06:38
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है.
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें लाभ में व्यापार करें
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें.
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है.
अमृत में सभी शुभ कार्य करें.
विशेष जानकारी
देव पितृ अमावस्या
बुध उदय
#campussamachar